---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। साल 2021 में फैंस को बॉलीवुड फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि सिनेमाघर अब 100 प्रतिशत ऑडियंस के लिए खुलने को तैयार है। हाल ही में सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'राधे' के रिलीज की अनाउंसमेंट की है। जिसे जानकर दबंग खान के फैंस काफी खुश हैं। इसी बीच फिल्म रिलीज से लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, ईद के मौके पर सलमान खान और आलिया भट्ट की आमने-सामने की टक्कर होने जा रही है। आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' को ईद के अवसर पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही हैं।
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्टर किया है, जो कि रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्शी में घिर चुकी हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर अपडेट है कि इसे आने वाली ईद पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जारी है और ये जल्द ही खत्म होने वाली है। हालांकि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगर ईद के मौके पर रिलीज होगी तो इसकी सीधी टक्कर सलमान खान की फिल्म 'राधे' से होगी। ऐसा हुआ तो दोनों फिल्मों की ही कमाई पर असर पड़ सकता है।
हाल ही में आलिया भट्ट शूटिंग से ब्रेक लेकर मालदीव वेकेशन पर पहुंची थीं लेकिन बीते दिन राजीव कपूर की मौत की खबर ने उन्हें मुंबई लौटने पर मजबूर कर दिया। राजीव कपूर की अंतिम यात्रा में आलिया भट्ट भी स्पॉट हुई थीं।
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो ये फिल्म आलिया भट्ट के करियर की अलग फिल्म होगी। इस फिल्म में वो गैंग्स्टर के रोल में हैं और एक एक्ट्रेस के लिए ये किरदार काफी चैलेंजिंग हो सकता है। इसके अलावा यह पहली बार है जब आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की हीरोइन बनी हैं। फिल्म में गाने होंगे लेकिन आलिया किसी भी गाने को लिपसिंक करती या इस फिल्म में डांस करती नहीं दिखेंगी। गाने बैकग्राउंड में बजेंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.