---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। न्यूली वेड आलिया भट्ट (Alia Bhatt Jewellery Exhibition) का इन दिनों काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है। फिल्मों की शूटिंग के बीच हाल ही में उन्हें एक ज्वैलरी एक्जीबिशन के लिए दोहा जाना पड़ा। इस इवेंट में शामिल होने के लिए दोहा पहुंचीं आलिया ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कुछ झलकियां साझा की, जो इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्ट्रेस ने ज्वैलरी एक्जीबिशन के लिए केप स्लीव्स वाला व्हाइट पैंट सूट (Alia Bhatt's Cape sleeve pant suit look) पहना, जिसमें वो काफी खूबसूरत बॉस लेडी की तरह नजर आईं।
कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर आलिया (Alia Bhatt in white outfit) ने पोहा और फ्राई का लुत्फ उठाते हुए भी तस्वीरें साझा कीं। एक्जीबिशन से अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- “दोहा में कुछ फ्रेंच फ्राइज़ पोहा के साथ एक खूबसूरत दिन। DJWE2022 का उद्घाटन करना और बेहतरीन ज्वैलरी और घड़ियों का अनुभव करना सम्मान की बात है।" इन पिक्चर्स को आलिया के फ्रेंड्स, फैंस और परिवार ने खूब सराहा है।
दोहा में आलिया DJWE2022 का उद्घाटन करने पहुंची थीं, जहां बेहतरीन ज्वैलरी और घड़ियों का एक्सपीरियंस करना एक अद्भुत अनुभव है। इस ईवेंट के लिए आलिया द्वारा चुना गया आउटफिट तो सुर्खियों में है ही, साथ ही उनके सिंपल, लाइट और एलिगेंट मेकअप ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। तस्वीरों पर फैंस तो गिल खोलकर प्यार लुटा ही रहे हैं। उनका परिवार भी आलिया के लिए खुशी जाहिर कर रहा है।
आलिया (Alia Bhatt in Doha) की मां सोनी राजदान ने पोस्ट पर कमेंट किया, “लवली (साथ में दिल का इमोजी जोड़ा)…और स्वादिष्ट। ” मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने प्रतिक्रिया दी, "उफ्फ सो ब्यूटीफुल।" सोशललाइट नताशा पूनावाला ने भी कमेंट बॉक्स में लिखा "खूबसूरत" कहा। उधर फैंस भी मिसेज कपूर पर दिल हार बैठे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, "कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है।" एक अन्य ने कहा, "क्या तुम स्वर्ग से आई हो, क्योंकि दुनिया में मुझे तुमसे सुंदर कुछ भी नहीं मिला।"
आलिया की सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर भी अपनी बहू और भाभी की तारीफ करने से पीछे नहीं रही हैं। आलिया की सास और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी एक क्लोज-अप तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें कैप्शन में लिखा "खूबसूरत"। जबकि रिद्धिमा ने लिखा लिखा, 'माय गॉर्जियस गर्ल'।
हालांकि, अब आलिया दोहा से लौट आईं हैं और उन्हें मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान भी उन्होंने बेज कलर की क्रॉप टॉप, काले लूज पैंट गुची का ओवर साइज जैकेट पहना। आलिया का ये अंदाज भी काफी पसंद किया जा रहा है। जिस तरह से राउंड ट्रिप के दौरान उन्होंने अपने आउटफिट को दोहराया, फैंस उनसे प्रभावित नजर आ रहे हैं।
आलिया ने हाल ही में पति रणबीर कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। फिल्हाल वो कुछ महीनों से करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। आलिया के पास होम प्रोडक्शन प्रोजेक्ट, 'डार्लिंग्स' भी है, जो रैपअप हो चुका है। अब वो जल्द ही 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही है, जिसमें गैल गैडोट भी हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.