---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस जोड़े को चाहने वाले उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खास दिन पर, ट्विंकल ने भी अपने पति को विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, लेकिन अपने अनोखे अंदाज में। राइटर होने के नाते, ट्विंकल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन के रूप में अपनी सालगिरह का मज़ाक साझा किया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अक्षय की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ये दोनों किसी कैफे में एक दूसरे के आमने सामने बैठे हुए हैं। नारंगी रंग की हूडी और काले रंग की कैप लगाए हुए अक्षय ट्विंकल की आंखों में देख रहे हैं। वहीं बेज कलर के स्वेटर और ब्लैक पैंट में ट्विकल भी अक्षय की ओर मुस्कराती हुई देख रही हैं।
इस खूबसूरत तस्वीर के साथ ट्विंकल ने कैप्शन दिया है, "हमारी 21 वीं वर्षगांठ पर, हमारी चैट। मैं: आप जानते हैं, हम इतने अलग हैं कि अगर हम आज किसी पार्टी में मिले तो मुझे नहीं पता कि मैं आपसे बात भी करूंगी या नहीं। अक्षय: मैं आपसे जरूर बात करूंगा। मैं: मैं हैरान नहीं हूं। तो क्या मैं तुम्हे पसंद हूं? तुम मुझसे पूछोगे? अक्षय: नहीं, मैं कहूंगा, 'भाभी जी, भाई साहब, बच्चे कैसे हैं, ठीक हैं? ठीक है नमस्ते।' #21yearsoflaughter।"
बता दें, अक्षय और ट्विंकल की शादी 17 जनवरी साल 2001 में हुई थी। दोनों की शादी का एक किस्सा बेहद मशहूर है, जिसे इस जोड़ी ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सुनाया था। किस्सा कुछ यूं है कि, अक्षय ट्विंकल को बेतहाशा चाहते थे और उनसे शादी करना करना चाहते थे। लेकिन इसी दौरान ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी। अक्षय की मानें तो ट्विंकल ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी, जिसमें उन्होंने अक्षय से कहा था कि अगर उनकी फिल्म 'मेला' नहीं चली तो वे शादी कर लेंगी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। उनकी फिल्म मेला जो साल 2000 में आई थी, वो फ्लॉप हो गई और इन दोनों की शादी हो गई।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.