---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। खिलाड़ी कुमार इन दिनों परिवार के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर में छुट्टियां बिता रहे हैं। अक्षय ने हाल ही में बेटी नितारा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो गाय को चारा खिलाते नजर आए थे। इस दौरान उनकी लाडली नितारा थोड़ी दूर खड़ी रहती हैं, क्योंकि वो गाय से डर रही होती हैं, जिसके बाद वो बेटी को गले लगा लेते हैं।
अब यहीं से एक और वीडियो अक्षय ने साझा किया है, जिसमें जंगल में शेर घूमता नजर आ रहा है। पिछले वीडियो के साथ अक्षय ने इस बात का जिक्र किया था, कि वो अपने बच्चों को जंगल में शेर दिखाना चाहते हैं, और उनकी विश पूरी होती नजर आई है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर जंगल में टहल रहा है और पीछे से अक्षय की धीमी आवाज सुनाई दे रही हैं, जिसमें वो बेटी को शांत रहने के लिए कह रहे हैं।
इस अद्भुत वीडियो के साथ अक्षय ने कैप्शन दिया है, 'सोने पे सुहागा माँगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया। आज इस कमाल की खूबसूरती को देखकर बिल्कुल मोहित हो गया। मिशन रणथंभौर पूरा हो गया। कॉपी करें।' इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
एक ने लिखा है, 'अई राजू, भाग रे वहां से।', वहीं दूसरे ने लिखा, 'सर ये आपके बाद में दूसरा वाला रियल टाइगर है।' एक अन्य ने उनकी एक्शन फिल्मों पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'सूर्यवंशी बोल के कूद जाओ जीप से, ये शेर भाग जाएगा।', वहीं एक यूजर ऐसा भी है, जिसमें अपने कमेंट को पढ़े जाने की उत्सुकता दिखी, उसने लिखा, 'अच्छे-अच्छे कमेंट करो, कपिल शर्मा शो वाले देखते हैं।'
इसी के साथ अक्षय ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म के दो पोस्टर को साझा करते हुए ने कैप्शन में बताया है कि इस फिल्म में Action, Comedy, Romance और Drama सबकुछ मिलने वाला है। फिल्म इस साल होली के समय यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.