---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर आ गए हैं। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक और फिल्म का ऐलान किया है, जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने इस बार इमरान हाशमी के साथ काम करने का ऐलान किया है।
कुछ समय पहले ही अक्षय और इमरान दोनों ने अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था क्योंकि उन्होंने अपनी अपनी सेल्फी अलग-अलग शेयर की। लेकिन, अब अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' की घोषणा की है।
पोस्ट में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी दोनों को अपनी बाइक पर बैठे हुए देख सकते हैं, जिसमें वे एक हाईवे के बीच में रुके हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने वही गोल्डन बॉम्बर जैकेट पहनी हुई है जिसमें उन्होंने सुबह अपनी तस्वीर पोस्ट की थी और इमरान ने भी वही नीली टी पहनी है जो उन्होंने अपनी सेल्फी में पहनी थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'खुद को परफेक्ट #सेल्फी पार्टनर मिला! अरे @karanjohar, क्या हमने इस सेल्फी गेम को खत्म कर दिया है? @emraanhashmi"
वहीं इमरान हाशमी ने भी एक छोटा टीजर शेयर कर अपने फैंस को फिल्म के बारे में जानकारी दी है। साथ ही इमरान हाशमी ने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्सुकता भी जताई है। अक्षय और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक होने जा रही है और इसका निर्देशन करण जौहर और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ गुड न्यूज फेम राज मेहता करेंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.