नई दिल्ली: ओटीटी पर आने वाली फिल्म एके वर्सेज एके में इंडियन एयरफोर्स की यूनिफॉर्म को गलत तरीके से पहनने, यूनिफॉर्म में गाली-गलौच और झगड़ते हुए दिखाने पर इंडियन एयरफोर्स ने कड़ा ऐतराज जताया है। वायुसेना ने फिल्म का टीजर देखकर साफ तौर से कहा है कि नेटफ्लिक्स को ऐसे सीन हटाने होंगे।
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल फिल्म एके वर्सेज का टीजर शेयर किया है। वीडियो में अनिल ऐरफोर्स की वर्दी पहनने दिख रहे हैं लेकिन पेंट सिविल ड्रेस वाली है और शर्ट बाहर निकली हुई है। वह अनुराग कश्यप से लड़ते दिख रहे हैं। इसी को लेकर वायुसेना ने अनिल कपूर के ट्वीट को रिट्वीट कर अपनी आपत्ति जताई है।
एयरफोर्स ने लिखा, इस वीडियो में IAF वर्दी गलत तरीके से पहनी गई है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह अनुचित है। यह भारत के सशस्त्र बलों में उन लोगों के व्यवहार संबंधी मानदंडों के अनुरूप नहीं है। संबंधित दृश्यों को वापस लेने की आवश्यकता है।
दरअसल, एके वर्सेज एके के ट्रेलर में एक सीन ऐसा है जिसमें अनिल कपूर वायुसेना की वर्दी में अनुराग कश्यप को आपत्तिजनक शब्द कहते नजर आ रहे हैं। इस सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्ति जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था। अब इसपर शो के एक्टर अनिल कपूर ने वायुसेना से अपना एक वीडियो शेयर कर माफी मांग ली है।
अनिल कपूर ने कहा, मेरी नई फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर ने कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है। उसमें मैंने भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।
इसी के साथ अनिल ने उस सीन के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा है कि फिल्म में यूनिफॉर्म पहने मेरा कैरेक्टर इसलिए नजर आया, क्योंकि वह एक ऐसे ऑफिसर का रोल अदा कर रहा है, जिसकी बेटी किडनैप हो गई है तब वो अपना गुस्सा जाहिर करता है जो कि एक भावनात्मक रूप से टूटे और व्याकुल पिता की आवाज है।
वह बस कहानी के प्रति ईमानदार रहने के लिए था। मेरा या फिल्म निर्माताओं का वायुसेना का अनादर करने का कभी ये इरादा नहीं था। सभी सुरक्षा बलों के अधिकारियों के प्रति हमेशा मेरे दिल में आदर का भाव है। इसलिए अनजाने में किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।
अनिल कपूर के अलावा नेटफ्लिक्स ने भी ट्वीट कर वायुसेना से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- 'आदरणीय @IAF_MCC हम किसी भी तरीके से कभी भी सशस्त्र बल का अनादर नहीं करना चाहते हैं। AK vs AK ऐसी फिल्म है जिसमें अनिल कपूर और उनके को-स्टार्स बतौर एक्टर्स अपना किरदार निभा रहे हैं'।
नेटफ्लिक्स ने कहा, किसी भी बिंदु पर फिल्म भारतीय वायु सेना या हमारे सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। हमारे पास अपने राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुर लोगों के लिए सर्वोच्च सम्मान के अलावा कुछ नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.