मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स में काफी ज्यादा बिजी हैं। एक्टर बिग बॉस 14 के साथ-साथ अपनी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे' पर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर सलमान खान फिल्म्स के ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें सलमान फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते नजर आए थे। वहीं अब फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
खबरों के मुताबिक सलमान खान की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग बनाई जा रही है। लेकिन एग्जिबिटर्स ने सलमान खान से अपील की है कि वो ऐसा ना करें और फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाए सिनेमाघरों में रिलीज करें। माना जा रहा है कि सिनेमाघरों के काफी समय से बंद रहने के बाद एग्जिबिटर्स चाहते हैं कि सलमान खान की फिल्म रिलीज से उन्हें किक मिले। साथ ही बॉक्स ऑफिस के बंद रहने से हुए नुकसान की भी भरपाई की जा सके।
सलमान खान की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में इसका फैसला तो खुद भाईजान करेंगे। वहीं अब तक इस मामले में सलमान खान की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन ये बात तो सच है कि अगर भाईजान अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करेंगे तो सिनेमाघरों का भला होना तो तय है।
एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के मुताबिक सलमान ने फिल्म राधे के सारे राइट्स जी स्टूडियों को 200 करोड़ से ऊपर की रकम में बेच दिए हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 230 करोड़ में फिल्म के थिएटर, सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को बेचा गया है। सलमान और फिल्म के मेकर्स के लिए वाकई ये बहुत बड़ी डील साबित होने वाली है। साथ ही कोरोना काल में ये अबतक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 12 मई बताई जा रही है। साथ ही इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी भी नजर आने वाली हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.