मुंबई। 90 के दशक की टैलेंटेड अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने समय में कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें मोहरा, अंदाज अपना-अपना, दुल्हे राजा, सत्ता जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा जैसी कई तरीके की फिल्में भी की हैं। एक्ट्रेस को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं। आज भी अगर वह कोई नये शो या फिल्म को करती हैं तो वह काफी ज्यादा सहम जाती हैं। एक्ट्रेस आज के नए तरीके के साथ बहुत कुछ सीख रही हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब रवीना फिल्मों में काम ही नहीं करना चाहती थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बताया था कि, 'मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी पर मेरी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मैं इस इंडस्ट्री में गलती से आ गई थी। मैं एक ऐसी लड़की थी जो किसी से भी बात नहीं करना चाहती थी। कोई मुझे देखता था तो मैं डर जाती थी। स्कूल के समय में भी मैं हमेशा ही आखिरी बेंच पर बैठा करती थी। स्कूल के फंक्शन में भी मुझे लीड रोल करने को दिया जाता था और मैं काफी डर जाती थी। लेकिन इन सब के बावजूद भी मैं उस रोल को बखूबी से किया करती थी।'
रवीना आगे कहती हैं कि 'ऐड गुरू प्रहलाद कक्कड़ हमेशा ही मुझसे स्क्रीन पर आने को कहा करते थे। लेकिन इन सबके पहले मैं अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहती थी। मुझे कई बार तो ऑफर भी आते थे पर मैं मना कर देती थी। मेरी पहली मूवी 'पत्थर के फूल' से पहले मेरे पास 7 से 8 ऑफर आये थे। तब मैं इसके लिये बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं। इसलिए हमेशा फिल्मों को इनकार कर दिया करती थी। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मेरे पापा ने किसी से मेरे लिये बात की हो।'
उन्होंने आगे बताया कि, 'मेरी पहली फिल्म पत्थर के फूल के लिये मेकर्स मेरे पापा से बात करने आये थे। उसके बाद से ही मैंने एक्टिंग में आने का मन बना लिया था। जब मैंने अपने दोस्तों को यह बात बतायी कि मैं सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली है तब सबके होश उड़ गये और उन सबने कहा कि तुम तुरंत इसके लिये हां बोल दो।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.