मुंबई। 10 साल से चला आ रहा स्टार प्लस का सबसे फेमस शो 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस लता सभरवाल ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है। वह इस शो में अक्षरा की मां राजश्री महेश्वरी का किरदार निभा रही थीं। लता ने टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने शो को छोड़ने की वजह भी बताई है।
लता ने बताया कि 'वह सीरियल करके काफी बोर हो गई हैं और अपने बेटे को भी टाइम नहीं दे पाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि,'लॉकडाउन के वक्त काफी लोगों के सोचने का तरीका बदल गया है। मुझे भी उस समय यह अहसास हुआ था कि मेरा सारा वक्त मेरे 7 साल के बच्चे और उसकी पढ़ाई को देना चाहिए। मैं 20 साल की थी तभी से मुझे एक्टिंग करने का काफी शौक था। लेकिन अब मैं यह नहीं करना चाहती हूं। मैं अब दूसरों के लिये और देश के लिए कुछ करना चाहती हूं।'
उन्होंने आगे कहा कि वह खुद की कहानी सबके सामने ले जाना चाहती हैं, कि कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की एक्ट्रेस बनी। जिसका पूरा परिवार पढ़ाई से नाता रखने वाला था। वह कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे देखकर सामने वाले इंसान की जिंदगी पर असर पड़े और इन सब में उनका साथ देने के लिए उनके पति संजीव सेठ हमेशा ही खड़े रहते हैं। लता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैं ऑफिशियली यह अनाउंस करती हूं कि मैं अब से सीरियल में काम नहीं करुंगी। लेकिन अगर वेब सीरीज या फिल्में हैं तो मैं उसके लिए हमेशा ही रेडी हूं। मेरी जिंदगी में एक अहम रोल प्ले करने के लिए मैं डेली सोप्स का धन्यवाद करती हूं।'
1999 में टीवी शो में द्रौपदी के किरदार से लता ने टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था। उसके बाद एक्ट्रेस ने 'शाका लाका बूम बूम', 'आवाज दिल से दिल तक', 'कहता है दिल', 'खुशियां, 'घर एक सपना' जैसे कई और शोज में काम किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.