मुबंई। फिल्म स्टार सोनू सूद को अब मसीहा माना जाने लगा है। कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है तो कोई खुदा बता रहा है, और इस मसीहा ने एक बार फिर एक ऑटो ड्राइवर के बेटे को नया जीवन दिया है। आपको बता दें की अमनजीत रीढ़ की हड्डी की गम्भीर बीमारी के चलते पिछले 12 सालों से बिस्तर पर थे। उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं और किराए के घर में रहते है। उनको ऑटो और घर दोनों का किराया देना पड़ता है जिसके चलते वो इस सर्जरी का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। लेकिन कहते है न अगर भगवान आपके साथ हो तो सबकुछ मुमकिन हैं। सोनू सूद ने भगवान के दूत के रूप में अमन को नई जिंदगी देकर घरवालों के साथ-साथ पूरे देश का दिल जीत लिया है।
सोनू सूद की बदौलत पिछले 12 सालों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे छत्तीसगढ़ के अमन को नई जिंदगी मिली है। सोनू सूद के इस नेक काम के चलते अमन के घरवालों ने उनकी पूजा करनी शुरू कर दी है। बता दें कि अमन की सर्जरी करनाल के विर्क हॉस्पिटल में हुई है। अमन के मुंह के रास्ते रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई जो करीब 11 घंटे में पूरी हुई।
ऑपरेशन के सक्सेसफूल होने के बाद अमनजीत ने सोनू सूद को फोन के जरिए शुक्रिया कहा। भिलाई निवासी अमन को 2008 से यह तकलीफ है। काफी कोशिश की। जगह-जगह दिखाया लेकिन समस्या ठीक नहीं हुई। 2014 में पता चला कि क्रेनियल वर्टिब्रल जंक्शन में समस्या है तो ऑपरेशन कराया लेकिन फिर भी बीमारी ज्यों की त्यों रही।
चारों तरफ से हार जाने के बाद अमनजीत सिंह नाम ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए उनसे मदद मांगी थी। शख्स ने वीडियो में बताया था कि वह पिछले 12 साल से सर्वाइकल की समस्या से जूझ रहा है। अब स्थिति ये आ चुकी है कि वह निजी काम भी नहीं कर पा रहा। वहीं अमनजीत की हालत जान सोनू सूद तुरंत उनकी मदद के लिए तैयार हो गएं। इस युवक की परेशानी सुन सोनू सूद तुरंत मदद को तैयार हो गए। एक्टर ने अमनजीत को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा, '12 साल की तकलीफ समझो खत्म। आप 20 तारीख को सफर करेंगे और 24 तारीख को आपकी सर्जरी होगी।'
सोनू सूद ने अपना वादा निभाया भी है। अमनजीत का ऑपरेशन सक्सेसफूल रहा है। अमनजीत जल्द ही बिस्तर से उठकर चलने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.