मुंबई। बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में सिंगर रोहनप्रीत के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। साथ ही एक पोस्ट के जरिए नेहा ने अपनी शादी की तरफ भी इशारा किया है। नेहा के ऐलान के बाद ही उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड आदित्य नारायण ने भी अपने शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। आदित्य नारायण ने आधिकारिक तौर पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के साथ शादी का ऐलान किया है। आदित्य नारायण के मुताबिक वो इस साल के आखिरी महीने में श्वेता के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
आदित्य ने एक लीडिंग टेबलाइड को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह श्वेता अग्रवाल से साल 2010 में आई फिल्म 'शापित' के सेट पर मिले थे और एक दूसरे को पसंद करने लगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर श्वेता सिंह कौन हैं-
श्वेता अग्रवाल बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और कई हिंदी फिल्मों सहित टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। श्वेता ने 2003 में फिल्म राघवेंद्र से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।
2010 में श्वेता ने विक्रम भट्ट के निर्देशन में फिल्म शापित में काम किया, जहां उनकी मुलाकात आदित्य नारायण से हुई।
श्वेता अग्रवाल की 2015 में आई फिल्म 'तंदूरी लव' बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी। आदित्य और श्वेता की रिलेशनशिप की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती थीं।
श्वेता अग्रवाल साउथ फिल्मों में भी नजर आती हैं। उन्हें राघवेंद्र, Idhi Maa Ashokgaadi Love Story (2003) and अल्लारी Allari (2002) के लिए जाना जाता है।
श्वेता ने प्रभास और किच्चा सुदीप जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। श्वेता टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने शगुन, 'स्टार प्लस' के सीरियल 'देखो मगर प्यार से' और 'बाबुल की दुआएं लेती जा' में काम किया है।
अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए आदित्य नारायण ने बताया था कि,'हर रिलेशनशिप की तरह हम दोनों ने भी पिछले 10 में अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे। हम हम दोनों के बीच शादी अब महज एक औपचारिकता है और उम्मीद है कि नवंबर या दिसंबर तक हमारी शादी हो जाएगी।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.