---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। मशहूर होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इसी साल की 24 फरवरी को पैरेंट्स बने हैं। सिंगर ने हाल ही में एक फैमिली पिक्चर साझा कर फैंस को बेहतरीन विजुअल ट्रीट दी थी। इसके साथ ही वो अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर चुके हैं। आदित्य-श्वेता की नन्ही परी का नाम त्विषा है। वहीं, अब आदित्य ने अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखा दी है, जिसमें वो बेहद ज्यादा क्यूट लग रही हैं।
और पढ़िए -Country Of Blind Poster Launch: इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने कांस पहुंची हिना खान, दिलचस्प है कहानी
आदित्य नारायण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी त्विषा की दो खूबसूरत तस्वीरें (Aditya Narayan Post) साझा की हैं। इन पिक्चर्स में नन्ही त्विषा छोटे से बास्केट में लेटी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहन रखा है, साथ ही मैचिंग हेडबैंड लगाए बेहद मासूम और क्यूट लग रही हैं। दूसरी फोटो में आदित्य नारायण अपनी परी को गोद में उठाए देखे जा सकते हैं।
आदित्य ने त्विषा की पहली फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है,'कल 3 महीने का! यहां वह है, हमारी खूबसूरत परी।' सिंगर ने दूसरी तस्वीर को कैप्शन दिया,'मिनी मी।' आदित्य नारायण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। फैंस समेत सितारे भी आदित्य की लाडली पर प्यार लुटाते हुए बेहतरीन रिएक्शन्स देते नजर आ रहे हैं।
आदित्य की लाडली की फोटो पर कमेंट करते हुए सिंगर-कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा है,'ये सबकुछ है! पैरों का आशीर्वाद लेकर शो शुरू करते हैं।' सुनिधि चौहान ने लिखा,'अले मेरा बच्चा...गॉड ब्लेस यू मेरी एंजल।' इसके अलावा पलक मुच्छल ने कई रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं। साथ ही फैंस भी लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप कर आदित्य की परी पर प्यार लुटाते देखे जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि साल 2020 में दोनों ने शादी की थी। करीब 1 दशक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर हर किसी का दिल जीत लिया था। वहीं, 24 फरवरी को त्विषा ने जन्म लेकर इस परिवार को कम्पलीट कर दिया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.