मुंबई। 2 दिसंबर को मुंबई में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी गई। इस मौके पर कई सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं इस खास अवसर पर उदित नारायण ने भी जमकर शमां बांधा। सिंगर ने अपने बेटे के रिसेप्शन में दिल खोलकर डांस किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सिंगर के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज को पोस्ट किया है। बेटे के रिसेप्शन में उदित नारायण का बेहद हटकर और बिंदास अंदाज देखने को मिला है। उदित जी इस खास मौके पर मेहमानों के सामने अपने फेमस गाने मेहंदी लगा के रखना गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं इस खास मौके पर आदित्य नारायण को भी थिरकते देखा गया। श्वेता से शादी की खुशी में सिंगर अपने सुरों का जादू बिखेरते नजर आएं साथ ही अपने पिता के ही गाने पर डांस भी करते देखे गएं।
बता दें कि सिंगर और आदित्य के पिता उदित नारायण का 1 दिसंबर को जन्मदिन था और उसी दिन उनके बेटे आदित्य की शादी थी। इस पर उदित नारायण ने कहा कि 'मेरे बर्थडे पर मेरे बेटे की शादी हो रही हैं इससे बड़ा गिफ्ट मेरे लिए और क्या होगा। मैंने बहुत स्ट्रगल किया है भगवान ने अपना आशीर्वाद बनाए रखा। जो भी मैंने पाया उन्हीं की वजह से पाया।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.