मुंबई। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आदिपुरुष काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच फिल्म के एक्टर सैफ अली खान भी अपने विवादित बयान के जरिए लाइमलाइट में छाए हुए हैं। राम और सीता पर दिए गए विवादित बयान के बाद सैफ अली खान पर मुसीबतों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। जौनपुर जिले में एक वकील ने फिल्म एक्टर सैफ अली खान और डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ प्रभारी सीजेएम पंचम की अदालत में वाद दायर किया गया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है।
एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने एडवोकेट उपेंद्र विक्रम सिंह के जरिए एक याचिका दायर की है, जिसमें धारा 156 (3) पर मामला दर्ज हुआ है। याचिका में कहा गया है कि 6 दिसंबर को सैफ ने एक इंटरव्यू में सीताहरण को यह कहकर सही ठहराया था कि लक्ष्मण ने सूर्पणखा की नाक काटी थी, जिसके बदले में रावण ने सीता का हरण किया था।
दरअसल, सैफ अली खान फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश रावण का किरदार प्ले करने वाले हैं। अपने किरदार पर बात करते हुए ही एक्टर ने ये विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए एक्टर ने एक और इंटरव्यू में लोगों से माफी मांगी। एक्टर ने माफी मांगते हुए कहा,'मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है। मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी। मैं अपना बयान वापस लेता हूं और सबसे माफी भी मांगता हूं जिन्हें मेरी बातों का बुरा लगा है। भगवान राम मेरे लिए भी हीरो समान ही हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उदाहरण पेश करता है। हमारी टीम इसे बिना किसी की भावना को ठेस पहुंचाए पर्दे पर उतारने की कोशिशों में जुटी हुई है।'
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म करीब 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 'बाहुबली' जैसा इतिहास रचने में कामयाब होगी। बाहुबली फेम प्रभास इस फिल्म में राम की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में सीता के रोल के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम सामने आया है। हालांकि सीता के रोल को लेकर अबतक मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लानिंग की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.