मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। एक्ट्रेस के साथ ही फिल्म निर्माता राहुल मिश्रा, निर्देशक नीरज पाठक भी मौजूद थे। वहीं सीएम योगी ने कलाकारों से प्रदेश में फिल्म निर्माण का आवाहन भी किया। इससे साथ ही उन्होंने भी कहा कि शूटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बलिदानियों ऐतिहासिक नायकों के जीवन के ऊपर फिल्म बानाने का आग्रह किया। सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि यूपी कलाकारों के लिए सबसे सहज और सहायक राज्य होगा।
वहीं अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सीएम योगी से साथ एक फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा- उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री @myogi_adityanath ने सम्मानित किया। अपने अगले हाई प्रोजेक्ट #InspectorAvinash for की शूटिंग के दौरान आज दोपहर मुझसे मिलने के लिए अपने पैक्ड हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालने के लिए धन्यवाद सर। यह पहली बार है जब मैं स्क्रीन पर लखनऊ / लखनवी किरदार निभाऊंगी। यह मेरे लिए पूरी तरह से अलग चुनौती है। मैं नई चुनौतियों को उठाना पसंद करती हूं। जो मुझे अपने रचनात्मक क्षितिज को आगे बढ़ाने में मदद करें। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करुं।
वेब सीरीज की शूटिंग के लिए गए हैं लखनऊ
रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यूपी में वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग के लिए आए हैं। इस वेब सीरीज में रणदीप पुलिस अवतार में दिखाई देंगे। वेब सीरीज में दिखाया जाएगा कि इंस्पेक्टर अविनाश की लाइफ में अचानक एक अलग मोड़ आता है और वह प्रसिद्ध हो जाता है, क्योंकि वह कई हाई प्रोफाइल केस को सुलझाता है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला अविनाश मिश्रा की पत्नी पूनम के करिदार में दिखाई देंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.