---- विज्ञापन ----
News24
सवाई माधोपुर राजस्थान। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। 8 बजे कपल ने डिनर रखा है। इसके बाद पूल पार्टी आर्गेनाइज की गई है। वहीं, आज ही देर रात जोड़े के रिसेप्शन की भी जानकारी सामने आ रही है।
विंटेज कार में बारात लेकर पहुंचे विक्की कौशल
जोधपुर से पगड़ी आई है जिसकी शान पूरे विश्व में है। वहीं, विक्की कौशल के लिए लाल रंग की पगड़ी आई है जिसे वो सफेद शेरवानी के साथ बांधे हुए हैं। फिलहाल विक्की अपने परिवार संग विंटेज कार में बारात लेकर पहुंचे हैं। पूजा के बाद शादी की रस्में जारी हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने दी विकैट को बधाई
सोनाक्षी सिन्हा ने विक्की-कैट की शादी में शामिल होने को लेकर कहा, 'मैं उन्हें बधाई देती हूं लेकिन मैं उन्हें मिलकर भी बधाई दूंगी।'
15 टन फूलों से सजाया गया है फोर्ट
फोर्ट को गाजीपुर से आए 15 टन फूलों से सजाया गया है। इसमें करीब 100 किस्म के फूल हैं। कैटरीना और विक्की की एक झलक पाने के लिए गांव के लोग भी बेताब हैं।
हिंदू रीति-रिवाज से होगी शादी
विक्की और कैट पहले हिंदू रीति-रिवाज फिर ईसाई रीति-रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंधेंगे। इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी के समारोह में शामिल होगी तथा आधी रात तक वेडिंग सेरेमनी जारी रहेगी। शादी के बाद रात को 8 बजे डिनर आयोजित किया गया है। वहीं, इसके बाद पूल पार्टी आर्गेनाइज की जाने की भी खबरें हैं।
शादी के बाद भी जारी रहेगा सेलिब्रेशन
कैट और विक्की (Vickat Wedding) की शादी सवाई माधोपुर से 20 से 25 किलोमीटर दूर बरवाड़ा फोर्ट में हो रही है, और शादी में आने वाले मेहमानों की इच्छा है कि वह यहां पर टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाएं। इसी को ध्यान में रखकर कपल ने आने वाले मेहमानों को शादी के बाद टाइगर सफारी पर ले जानेकी योजना बनाई है। शादी के तुरंत बाद कैटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे।
#VicKat हैशटैग जमकर सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
जब से शादी खबरें सामने आई हैं, तब से सोशल मीडिया पर भी #VicKat हैशटैग जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं दोनों की शादी की फेक तस्वीरें पिछले काफी दिनों से इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं।
रिसेप्शन में काटेंगे लाखों का केक
खबरें हैं कि, विक्की और कैटरीना शादी के बाद 5 मंजिला व्हाइट केक कट करेंगे। जिसकी कीमत 3-4 लाख रुपए है। साथ ही एक तीन मंजिला केक भी मंगाया जा रहा है। एक केक कैरेमल, चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का होगा।
तस्वीरों के लिए बेताब फैंस
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस नजरें गड़ाए बैठे हैं कि कब उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आए और कब दुल्हन और दूल्हे राजा को देखें। इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.