मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नई बातें सामने आ रही है। अभिनेता सुशांत की थेरेपिस्ट सुसैन वॉकर एक इंटरव्यू में बताया की सुशांत सिंह राजपूत द्विध्रुवी विकार (बायोपोलर डिसऑर्डर) से पीड़ित थे।यानि सुशांत सिंह तनाव के साथ-साथ जरूरत से ज्यादा खुश रहते थे।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की थेरेपिस्ट सुसैन ने कहा सुशांत के बारे में सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया में कई गलत जानकारियां और विवादित थ्योरीज दी जा रही हैं, जिसकी वजह से मुझे बताना पड़ रहा है।उन्हें लगता है कि ये बयान देना उनका कर्तव्य था। उन्होंने कहा कि सुशांत बायोपोलर डिसऑर्डर से गुजर रहे थे जिसके अंतर्गत डिप्रेशन और हाइपोनमेनिया बीमारियां होती है।
उन्होंने बताया कि सुशांत और रिया चक्रवर्ती पिछले साल नवंबर में उनसे मुलाकात की थी।सुसैन ने कहा ने कि सुशांत को रिया काफी सपोर्ट करती थीं और उनकी अपॉइंटमेंट का ध्यान रखती थी।उन्होंने बताया कि वह नवबंर 2019 में कई मौकों पर सुशांत और रिया से मिली थीं।उन्होंने कहा कि जून 2020 में उन्होंने रिया से बात की थी।उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत द्विध्रुवी विकार से पीड़ित थे जो किसी शख्स पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
वह कहती हैं कि द्विध्रुवी विकार के लक्षण गंभीर चिंता, प्रमुख अवसाद और कभी-कभी अव्यवस्थित सोच हो सकते हगौरतलब है वहीं, एक दिन पहले कहा एक रिपोर्ट में सुशांत के काउंसलर का बयान सामने आया था। इसमें बताया गया था कि सुशांत सिंह जब काउंसलर के पास सेशन लेने जाते थेतब रिया के परिवार का सदस्य इस दौरान वहां मौजूद रहता था।बता दें कि मुंबई पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.