मुंबई, दीपक दुबे: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 महीने हो गए हैं।मामले की जांच जारी है और आए दिन नई बातें भी सामने आ रही हैं ।आपको बता दें कि सुशांत के ड्रावर धीरेन बताते है कि सुशांत इतने जिंदादिल इंसान थे कि सुसाईड नही कर सकते सभी को साथ लेकर चलने वाले शख्स थे ये,फ़िल्म डाइव, छिछोरे जैसी फिल्मों की शूटिंग में हमेशा साथ रहे थे धीरेन, मीडिया रिपोर्ट में सुशांत के लिए बतौर ड्राइवर काम कर चुके एक शख्स से बात करने को दावा किया गया।
इस बातचीत में ड्राइवर ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।केस में पहले तो नेपोटिज्म की बहस देखने को मिली लेकिन इसमें नया मोड़ तब आया जब सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की।
वहीं तब से रिया और सुशांत के रिश्ते से जुड़े हर पहलू पर तेजी से जांच चल रही है इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक समय पर काम कर चुकेड्रावर धीरेन से न्यूज 24 से बातचीत में कहा हैं कि सुशांत फ़िल्म की शूटिंग पर ब्रेक में बुक पढ़ना , टिस्कोप का शौख था यहा तक की सुशांत ने कभी भी अपने स्टाफ को नही निकाला। रिपोर्ट में बताया गया है कि धीरेन के मुताबिक रिया, सुशांत को कंट्रोल करती थीं।
धीरेन ने ये भी बताया कि जब सुशांत बीमार होते थे तब भी रिया पार्टी किया करती इस रिपोर्ट की मानें तो धीरेद ने कहा कि मुझे लोगों ने ये बताया कि रिया सुशांत के स्टाफ को नौकरी से निकाल कर अपने स्टाफ को रखना चाहती थीं।धीरेन ने इस बातचीत में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया हैं।उनका कहना है कि सुशांत की बड़ी बहन प्रियंका एक बार रिया और उनके भाई शौविक के साथ किसी पार्टी में हई थीं।
लेकिन पार्टी से लौटते ही वो दिल्ली चले गए. इस पार्टी में शायद उनका किसी बात पर झगड़ा हुआ था। लिहाजा धीरेन ने ये भी बताया की रिया के आने के बाद ही सारे बदलाव आए सुशांत की जिंदगी में कई स्टाफ व ड्राइवर ने भी बताया कि बदल दिया गया, सारे फैसले रिया लेने लगी, यहां तक को उनकी दवाइयां भी वो डिसाइड करती थी।गौरतलब है सुशांत के पुराने घर मे मीतू दीदी व परिवार ने शांति की पूजा कराई थी , पंडित भोजन भी हुआ पंडित आये थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.