---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई (16 मार्च): हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का कहर आज भी जारी है, सपना आज भी अपने जादू से हर किसी के दिल पर राज करती है , लेकिन ये खबर पढ़कर आपका दिल जरुर टूट सकता है। सपना चौधरी किससे शादी करेंगी इस सवाल का जवाब जानने के लिए हर कोई बेताब रहते थे। सभी यहीम सोचते थे कि आखिर सपना चौधरी किसे अपना दिल देगी । अब इन सवालों का जवाब मिल गया है। क्योकिन खबर आ रही है कि सपना चौधरी के दिल का राजकुमार मिल गया है। सपान चौधरी की नी जिंदगी बहुंत जल्द शुरु होने वाली है। सपना चौधरी अपने कई फैंस का दिल तोड़कर शादी करने वाली है। आखिर कौन है वो लड़का जिससे सपना शादी करने के लिए मान गई है चलिए आपको बताते है।
कहा जा रहा है कि डांसर सपना चौधरी हरियाणा के वीर साहू को डेट कर रही हैं। वीर को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। बता दे कि वीर भी सपना की तरह ही सिंगर और एक्टर है। इतना ही नहीं उनके कई गानों से धमाल मचाया हुआ है।
दोनों के अफयेर के चर्चा भी चल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही कुछ अच्छा ऐलान भी कर सकते है।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सपना ने वीर साहू के बारे में अपनी बाते भी रखी है। उन्होंने वीर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में इंट्रेस्टिंग बाते बताई। सपना ने कहा- वीर साफ दिल के हैं। हमारी पहली मुलाकात 2015-16 में एक अवॉर्ड शो में हुई थी। पहली बार वीर को देख मुझे लगा कि वे काफी खडूस हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते वीर और सपना आपस में बात नहीं कर पाए थे।
सपना की फिर उनसे तीसरी बार मुलाकात हुई तो उनके बीच पहली बार थोड़ी बहुत बातचीत हुई। सपना हमेशा सोचती थीं कि वे और वीर एक ही इंडस्ट्री से हैं। ऐसे में बातचीत करने में क्या बुराई है। इसके बाद वीर और सपना की बातें ज्यादा होने लगी। अब वो एक-दूसरे को समझने लगे है। फिर धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। खबरें तो ये भी हैं कि सपना-वीर की सगाई हो चुकी है।
लेकिन अभी फिल्हाल दोनों ने इस बात को कबूल नहीं किया हैं। दोनों ने सगाई को लेकर अभी कुछ ऐलान नहीं किया है। सपना और वीर की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। अब तो फैंस को उस पल का इंतजार है जब सपना चौधरी शादी के लिए सभी के सामने ऐलान करेगी। सपना की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.