मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत उसके परिजनों के खिलाफ राजीवनगर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद चार सदस्यीय एसआईटीपूरा होमवर्क कर मुंबई गई है। खबरों की माने तो इसके लिए पटना के वरीय पुलिस अफसरों ने एसआईटी को अनुमति देते हुए जांच व सबूत इकट्ठा करने के सिलसिले में काम करेगी। सूत्रों की मानें तो पटना से रवानगी के बाद मुंबई में एसआईटी कब क्या कर रही है, इसका फीडबैक खुद आईजी रेंज संजय सिंह तथा एसएसपी उपेंद्र शर्मा ले रहे हैं।
गौरतलब है पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसआईटी पूरी तैयारी के साथ मुंबई गई है। केस बड़ा हाईप्रोफाइल और पेंचीदा है। ऐसे में पटना पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। मुंबई गई एसआईटी अभी दर्ज कराई गई एफआईआर में लगाये गये आरोपों की जांच कर असलियत जानने में जुटी है।इसी कड़ी में आरोपों के संबंध में एसआईटी ठोस सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है। वही सुत्रों के खबर आ रही है कि एसआईटी बुधवार को सबसे पहले मुंबई के डिप्टी कमिश्नर अकबर पठान से मिलने गई, लेकिन वह नहीं मिले। जबकि क्राइम ब्रांच से एसआईटी ने काफी देर तक गुप्तगू की। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने एसआईटी को कुछ कागजात भी मुहैया कराये।
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसआईटी सुशांत सिंह के करीबी दोस्त महेश शेट्टी से भी मिली थी।एसआईटी ने उससे भी मौत के मामले में पूछताछ की। महेश के साथ ही सुशांत केरल में आर्गेनिक की खेती का मसौदा तैयार किये थे।पटना में दर्ज की गई एफआईआर को लेकर विधिक जानकारों की ओर से कई तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। विधिक जानकारों का कहना है कि एक घटना की जांच दो जगहों पर करने का कोई प्रावधान नहीं है।
विशेष परस्थिति में एफआईआर देश के किसी भी कोने में दर्ज कराई जा सकती है लेकिन घटनास्थल से जुड़े थाने में उस जीरो एफआईआर को स्थानांतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।पुलिस अक्सर यही करती भी है। ऐसे मेंजब सुशांत की मौत मामले की जांच मुंबई पुलिस पहले से कर रही है, तो पटना पुलिस जांच कैसे कर रही है। विधिक जानकारों का यह भी कहना है कि पुलिस तो अपना काम कर रही है लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभी पुलिस को तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। पुलिस की ओर से हर पहलू की पुख्ता तैयारी की है। एसआईटी सबूत इकट्ठा करने के काम में जुटी है। इसके लिए मुंबई के पुलिस अफसरों से सहयोग करने की मांग की गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.