मुंबई,दीपक दुबे : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ईडी उनकी टैलेंट मैनेजर रहीं जयंती शाह से करीबन 12 घंटे तक पूछताछ की है।बताया जा रहा है कि ईडी ने जयंती शाह से किसी प्रोजेक्ट को लेकर हुए पैसे की लेनदेन के मामले में पूछताछ की है।रिपार्ट की माने तो इससे पहले ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, सीए रितेश शाह, और सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह से भी पूछताछ की थी।
ED ने गुरुवार को सुशान्त सिंह राजपूत की पूर्व टैलेंट मैनेजर जयंती शाह का बयान दर्ज किया, जयंती शाह उस टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी का हिस्सा है जो सुशान्त का काम कम्पनी देखा करती थी। जयंती शाह टैलेंट मैनजर के रूप में काम कर रही थी, यह KWAN कम्पनी से जुड़ी थी। शाह ही सुशान्त का पूरा अकाउंट देखा करती थी,एजेंसी यह जानना चाहती की टेलेंट मैनेजमेंट कम्पनी किस तरह का काम सुशान्त को दिया करती थी किस किस तरफ के असायमेंट थे।
खबरों की माने तो अभिनेता सुशांत के खाते से एजेंसी को लगभग 60 लाख रुपये का भुगतान किया गया था इस बाबत जयंती से भी इस बारे में पूछताछ की गयी।शाह का बयान इस लिए जरूरी है जिससे एजेंसी को समझने में मदद मिलेगी कि सुशान्त किस किस तरफ का काम एजेंसी के द्वारा लाये गए को किया करते थे कौन कौन से प्रोजेक्ट पर काम किये इन एजेंसी के द्वारा जो भी लाये गए, इसके बदले में।कितने पैसे मिले आदि।
सूत्रों के मुताबिक जयंती शाह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ काम करती है जिसमे दीपिका पादुकोण से लेकर रनबीर कपूर शामिल है भाई की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के रूप में मीतू सिंह का बयान दर्ज किया गया था। यह पहली बार हुआ था जब ईडी ने सुशांत के परिजन को जांच में शामिल किया। मीतू मुंबई में रहती हैं और परिवार की एकमात्र सदस्य थीं जो 14 जून को अभिनेता की मौत के दिन बांद्रा वाले फ्लैट में पहुंची थीं।
बिहार पुलिस की प्राथमिकी में उनके परिवार द्वारा उठाए गए वित्तीय पहलू की जांच की कमान 31 जुलाई को ईडी ने अपने हाथों में ली थी।बहरहाल सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों पर कई संगीन आरोप लगाते हुए पटना में उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद बिहार पुलिस भी इस केस की तफ्तीश में जुट गई थी लेकिन अब सुशांत के मौत का मामला सीबीआई के पास है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.