मुंबई। रक्षाबंधन के त्यौहार पर जहाँ सभी बॉलीवुड स्टार्स अपने भाई और बहनों के साथ तस्वीर शेयर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे, में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहनों प्रिय प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ वीडियो शेयर कर सभी को रक्षाबंधन विश किया।
संजय दत्त इस वीडियो में अपनी दोनों बहनों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रह हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि - Although younger to me, you two have always been my biggest support system, motivating me and being there for me throughout my life. I love you both so much. Happy Raksha Bandhan।
बात करें, संजय दत्त की आने वाली फिल्म की तो वो जल्द ही KGF Chapter 2 में अधीरा का रोले प्ले करते नजर आयेंगे। हाल ही उनके जन्मदिन के मौके पर उनके किरदार अधीरा का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.