मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है ।न्यूज़ 24 से Exclusive बातचीत में बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है सुशांत के केस को लेकर की ये साधारण सुसाइ़ड का मामला नहीं है कुछ गड़बड़ जरुर हैं ।वहीं गुप्तेश्वर पांडे ने ये भी बताया की मुंबई पुलिस से अभी कोई दस्तावेज़ नहीं मिला है । लिहाजा आरापों के आधार पर पुलिस जांच कर रही हैं।सच क्या है समय में आने पता चल जाएगा ।
आपको बता दें कि इससे पहले भी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले का पूरा सच बिहार पुलिस सामने लाएगी। हम रहस्य से पर्दा उठाकर रहेंगे। बिहार पुलिस की टीम मुंबई में कैंप की हुई है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार पुलिस की टीम को मुंबई पुलिस ने शुरुआत में अपेक्षित सहयोग नहीं की। पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने वहां बात की और आगे पूरा सहयोग का आश्वासन मुंबई पुलिस ने दिया है।
शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में डीजीपी ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि मुंबई पुलिस सारे कागजात, घटना स्थल का फुटेज, पोस्टमार्टम आदि हमारी टीम को मुहैया कराए। टीम को ऑटो से वहां आना-जाना पड़ता है, इसलिए उन्हें वाहन उपलब्ध कराए। उन्हें सुरक्षा दिलाए। डीजीपी ने कहा कि एक अफवाह फैली कि मुंबई पुलिस ने बिहार की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया है, पर यह सच नहीं है।दरअसल मुंबई पुलिस नहीं चाहती है कि पटना से गई हुई टीम वहां की मीडिया से बात करे। इसलिए टीम को वहां की पुलिस मीडिया से बचने के लिए अपने वाहन में बैठाकर ले गई।
उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के पिता ने पटना के राजीवनगर थाने में 25 जुलाई को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है और छह लोगों को अभियुक्त बनाया है।बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम 27 जुलाई को मुंबई पहुंची, जिनमें दो निरीक्षक और दो दारोगा शामिल हैं। 27 को ही टीम सुशांत सिंह के फ्लैट में गई और पूरी जानकारी एकत्र की। फिर सुशांत सिंह की मित्र (उस महिला का नाम मुझे नहीं मालूम) के घर जाकर भी पूरी तहकीकात की है।
28 को सुशांत सिंह के मित्र महेश सेठी से टीम ने बात की और उनके पास से काफी जानकारी मिली है।28 को टीम बांद्रा की डीसीपी से मिली। 29 को डीसीपी (क्राइम) से मिलने टीम गई, पर घंटों बैठे रहने के बाद भी वे कार्यालय नहीं आए।दो दिन बात 31 जुलाई को टीम से उनकी मुलाकात हुई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.