मुंबई। यशराज अपने आप में एक बड़ा नाम है। यशराज फिल्म्स अपने फाउंडर यश चोपड़ा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बेहद खास प्लानिंग कर रही है। बता दें कि 27 सितंबर को उनकी 88वीं सालगिरह है। इस मौके पर उनके बेटे आदित्य चोपड़ा सात से नौ फिल्मों की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। आदित्य अपने स्वर्गीय पिता की याद में किए गए अनाउंसमेंट्स को आदित्य ने ‘प्रोजेक्ट 50’ नाम दिया है।
बता दें कि आदित्य जिन फिल्मों का अनाउंसमेंट करने वाले हैं उनमें से 4 फिल्में शाहरुख़ खान, अजय देवगन, विक्की कौशल और सलमान खान की होंगी। आदित्य चोपड़ा 27 सितम्बर को उन सभी फिल्मों के नाम और उनसे जुड़े डायरेक्शन टीम और कलाकारों का खुलासा करेंगे। उनकी कोशिश है कि वो अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने भारत को शानदार एंटरटेनिंग पिक्चरें दीं।
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उस फिल्म का नाम ‘पठान’ हो सकता है। हालांकि ‘पठान’ के अलावा दो-तीन अन्य टाइटल भी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। यह अभी वर्किंग टाइटल है। स्टूडियो फिलहाल फिल्म को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं कर रहा है।
बता दें कि विक्की कौशल ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी हैं। हाल ही उन्होंने आदि से मीटिंग भी की थी। इसे अब तक एक्शन फिल्में बनाते रहने वाले विजय कृष्ण आचार्य विक्की कौशल को लेके फिल्म डायरेक्ट करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पहली बार यशराज की फिल्म में अजय देवगन नजर आ सकते हैं। फिल्म का डायरेक्शन शिव रवैल कर सकते हैं। ये दोनों ही पहली बार यशराज बैनर के लिए काम करेंगे।
बाकी पांच फिल्मों में से तीन फिल्मों में के लिए भी लगभग स्टार कास्टिंग फाइनल हो चुकी है। इनमें से तीन फिल्मों में रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी और आयुष्मान खुराना बतौर लीड कलाकार नजर आ सकते हैं। वहीं दो और फिल्मों की डिटेल्स अभी आनी बाकी है। इसके अलावा पांच अन्य फिल्में कौन सी हैं, उन पर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है। बताया जा रहा है कि इस पर से पर्दा 27 सितंबर को उठेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.