मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आफताब शिवदसानी (Aftab Shivdasani) और पत्नी निन दुसांज (Nin Dusanj) के घर एक नन्ही परी आई है।आपको बता दें कि आफताब के घर शनिवार यानी 1 अगस्त को बेटी (Daughter) ने जन्म लिया।ये आफताब शिवदसानी और निन दुसांज की पहली संतान है. घर में बेटी आने की खुशी आफताब ने अपने फैंस के साथ शेयर की है।उन्होंने पत्नी और बेटी के साथ सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है।
इस बेहद क्यूट फोटो में आफताब ने अपनी बेटी के नन्हे पैर दिखाए हैं। आफताब द्वारा शेयर की गई बेटी की पहली फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।आफताब शिवदसानी ने फैंस के साथ खुशी शेयर करते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने बेटी का चेहरा तो नहीं दिखाया है लेकिन पत्नी और अपने हाथों से दिल का शेप बनाकर बीच में बेटी के नन्हे पैर दिखाए है।
ये फोटो वाकई बेहद क्यूट है। आफताब ने लिखा- 'स्वर्ग का एक टुकड़ा धरती पर भेजा गया... भगवान के आशीर्वाद के साथ, निन दुसांज और मैं अपनी बेटी के जन्म की खबर देते हुए बेहद उत्साहित हैं। हम गौरवांवित माता-पिता और तीन लोगों का पूरा परिवार हैं'।
आफताब द्वारा शेयर की गई तस्वीर जितनी क्यूट है, उतना ही क्यूट इस फोटो का कैप्शन भी हैबेटी के आने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करते ही आफताब और निन को सोशल मीडिया परताबड़तोड़ बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।जहां एक तरफ उन्हें फैंस विशेज देते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ आफताब को कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट के जरिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.