नई दिल्ली (19 मई): पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी गठबंधन असम में 15 साल पुरानी कांग्रेस को धूल चटाते हुए धमाकेदार तरीके से सरकार बनाने जा रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने प्रचण्ड बहुमत हासिल किया है। कभी वामपंथियों का गढ़ रहे पश्चिम बंगाल में लेफ्ट तीसरे नंबर पर आ गया है। लेफ्ट ने राज्य में कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ा था। लेकिन सीटों की संख्या में कांग्रेस ने लेफ्ट को पीछे छोड़ दिया।पश्चिम बंगाल में ममता के तूफ़ान के आगे बीजेपी की भी एक नही चली।लाख हाथ-पैर मारने और सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते को ममता बनर्जी के खिलाफ खड़ा करने का लाभ बीजेपी को नहीं मिला। बीजेपी, पश्चिम बंगाल में महज तीन सीट जीत ही हासिल कर सकी है। तमिलनाडु में जयललिता छठी बार मुख्यमंमत्री पद की शपथ लेंगी। उनकी पार्टीएआईएडीएमके ने 228 में से 134 सीटों पर फिर से कब्जा कर लिया है। करुणानिधि की पार्टी डीएमके हार बेशक गई लेकिन सीटों के मामले में पहले से कही अधिक मज़बूत विपक्ष के तौर पर उभरी है। केरल की 140 सीटों वाली विधान सभा में वामपंथियों का लाल झण्डा बुलंद हुआ है। यहां वामपंथियों ने 83 सीटों परचम फहराया है। पहली बार केरल में बीजेपी का खाता खुला है और एक सीट उसके हिस्से में आई है। श्री30 सीटों वाली पुड्डूचेरी में कांग्रेस और सहयोगी दल को 17 सीटें मिली हैं। सभी राज्यों का अंतिम चुनाव परिणाम इस प्रकार हैः
1- असम कुल सीट 126
बीजेपी 60
असम गण परिषद 14
बोडोलैण्ड पीपुल्स फ्रंट 12
कांग्रेस 26
एआईयूडीएफ 13
निर्दलीय 01
2- केरल कुल सीट 140
सीपीआईएम 58
सीपीआई 19
कांग्रेस 22
आईयूएमएल 18
बीजेपी 01
एनसीपी 02
जेडीएस 03
केरला कांग्रेस 06
निर्दलीय व अन्य 11
3- पश्चिम बंगाल कुल सीट 294
तृणमूल कांग्रेस 211
कांग्रेस 44
सीपीआईएम 26
बीजेपी 03
आरएसपी 03
जीजेएम 03
फारवर्ड ब्लॉक 02
सीपीआई 01
निर्दलीय 01
4- पुड्डूचेरी कुल सीट 30
कांग्रेस 15
एआईएडीएमके 04
एनआर कांग्रेस 08
डीएमके 02
निर्दलीय 01
5- तमिलनाडु कुल सीट 232
एआईएडीएमके 134
कांग्रेस 08
डीएमके 89
आईयूएमएल 01