---- विज्ञापन ----
News24
नीरज चोपड़ा को आज भला कौन नहीं जानता है। भाले की दुनिया के सिकंदर हैं नीरज चोपड़ा। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया की पहचान बन गए हैं। उनकी सादगी से लोग बहुत ज़्यादा प्रभावित रहते हैं।उन्होंने जीवन की कुछ विशेष बातें कही हैं जिन्हें हमेशा अपने जेहन में रखना चाहिए और उनको अपने वास्तविक जीवन में उतारना चाहिए।
जीवन में किसी टैग के लिए कोई काम न करें। जैसे हम जब ओलंपिक खेल रहे थे तो यह सोच नहीं थी कि यहां खेल लिया तो अब हम ओलंपियन कहलाएंगे और यही काफी होगा। सभी खिलाड़ियों को सोच थी कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैडल जीतने की कोशिश करें। साथ ही एक सफलता हासिल करने के बाद अगली सफलता के लिए और ज्यादा मेहनत करने, और बेहतर काम करने की जरूरत होती है। तभी सफलता की खुशी बरकरार रह सकती है। ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने स्पोर्टिफाई के पॉडकास्ट 'स्टार्स से बातें' में सलिल आचार्य के साथ कुछ ऐसे ही मंत्र साझा किए।
1- हर इनाम का सम्मान: इनाम जो भी हो, उसका सम्मान करना चाहिए। मुझे बेशक गोल्ड मिला है, लेकिन मेरे लिए अबतक मिले सिल्वर और ब्रॉन्ज भी उतने महत्वपूर्ण है। मेरे जीवन में उनका महत्त्व भी पहले जितना ही बना रहेगा क्योंकि उन्हें हासिल करने में भी पूरा संघर्ष किया गया है।
2- दबाव से बचें: मैं शुरुआत में दबाव महसूस करता था, लेकिन जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलते है तो यह सीखने को मिलता है कि दबाव कैसे झेला जाता है। इसलिए अपने से बेहतर लोगों से सीखते रहें।
3- लगातार मेहनत जरूरी: शुरुआत अक्सर मुश्किल होती है। जैसे दोस्त फिल्म से हमे ये प्रेणना मिलती है कि एक साधारण पृष्ठभूमि से होने के बावजूद आप उचाइयां छू सकते हैं। बेशक शुरुआत मुश्किल हो लेकिन लगातार मेहनत की जाएं तो मन चाहे स्तर पर पहुंचा जा सकता हैं।
4- खुद को बेहतर बनाएं: खुद पर विश्वास न हो मेहनत न की हो तो कितना भी कुछ कर ले, सफलता नहीं मिल सकती। इसलिए अपनी खामियां जान कर खुद को बेहतर बनाते रहे और आगे बढ़ने के प्रयास लगातार करते रहें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.