---- विज्ञापन ----
News24
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है। फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग ने कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराया। इसके साथ ही बजरंग के गांव झाझर स्थित घर में जश्न शुरू हो गया है।
नीरज ने इतिहास रच दिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है। ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला। बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल सातवां पदक है। नीरज ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंक कर क्वॉलीफिकेशन के मार्क के परखच्चे उड़ा दिए थे. नीरज का यह थ्रो क्वॉलीफिकेशन ए में सबसे लंबा साबित हुआ था।
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को हुआ था। नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। बायडगोसज्च्ज़, पोलैंड में आयोजित 2016 आइएएएफ U20 विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इस पदक के साथ साथ उन्होंने एक विश्व जूनियर रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।
2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 82.23 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद भी वे 2016 के समर ओलंपिक में स्थान पाने में वह विफल रहे क्योंकि अर्हता प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई थी। नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.।
नीरज चोपड़ा की शिक्षा के बारे में (Neeraj Chopra Education)
नीरज चोपड़ा रोर (क्षत्रिय) समुदाय से हैं। वह हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव से हैं। उनकी शिक्षा डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से हुई. 2016 में उन्हें नायब सूबेदार के पद के साथ भारतीय सेना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी नियुक्त किया गया था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.