देवेन्द्र शर्मा, रोहतक: इस बार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में प्रशासन की ओर से सख्ती तो यूं ही रहेगी लेकिन इस बार मंगसूत्र, बिंदी ओर नोजपिन नहीं उतरवाई जाएगी। जिले में 20 परीक्षा केंद्रों पर 5 बड़े अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। कोरोना का भी विषेध ध्यान रखा गया है। पीटीजी के 17 एटीजीटी के 20 ओर पीआरटी के 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए है। 3 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं में 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। यही नहीं अभ्यार्थी को बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
हरियाणा बोर्ड की ओर से 2 व 3 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता एचटेटद् परीक्षा 2020 परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।इस बार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के लिए नियमोँ में बदलाव किए गए है।मंगलसूत्र व नोज पिन पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने व सिख धर्म में दीक्षित अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिह्न ले जाने की अनुमति होगी। जबकि पहले ऐसा नही था।
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमरए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। जिले में पीजीटी के 17ए टीजीटी के 20, पीआरटी के 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। प्रश्न पत्र ले जाने की 20 टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों को जिम्मेदारी दी है कि प्रश्न पत्र जिला खजाना कार्यालय से लेते वक्त व परीक्षा समाप्त होने के पश्चात उत्तर पत्रिकाओं के बक्सों की सील अच्छे से जांच ले और साथ ही इसकी वीडियोग्राफी करवाएं।
इंतजाम के मुताबिक 20 अधिकारियों को परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र पहुंचाने व ओएमआर सीट वापस वैश्य कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है और 5 अधिकारियों को रिजर्व रखा गया है। इसके साथ 7 उड़नदस्तों को लगाया गया है। इसमें नेतृत्व कर रहे अधिकारी के साथ 6 सहायक उपस्थित रहेंगे।
वही दूसरी ओर पुलिस व्यवस्था का ज़िम्मा सँभाले हुए डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस सजग है और किसी भी असामाजिक तत्व को परीक्षा केंद्रों पर फटकने नही दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी की अच्छे से जांच की जा रही है तभी उसे अंदर जाने दिया जा रहा है। वही जिला तहसीलदार राजेश कुमार ने कहा कि इस बार परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की शिकायत के लिए नम्बर भी जारी किए है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.