REET Level 1 Final Cut off List: रीट लेवल-1 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट की खबर निकली झूठी, यहां जानें पूरा मामला
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स लेवल 1 -2021 की किसी अराजक तत्व ने फेक फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

REET Level 1 Final Cut off List: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) लेवल 1 -2021 की किसी अराजक तत्व ने फेक फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है।
इसको लेकर राजस्थान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है की, "रीट भर्ती level-1 की कट ऑफ जारी नहीं हुई है। किसी अराजक तत्व ने फर्जी कट ऑफ वायरल की है। फर्जी कट ऑफ के संबंध में अधिकारियों को अवगत करवा दिया है वह प्रेस नोट जारी करेंगे। यदि निदेशक कानाराम जी इस वीक रहे तो कट ऑफ इसी वीक जारी हो जाएगी। अन्यथा आने वाले नए निदेशक जी ही जारी करेंगे।"
बता दें की फाइनल कट ऑफ़ लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com या rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से कट ऑफ लिस्ट चेक कर सकेंगे।
बता दें कि RBSE बोर्ड द्वारा रीट लेवल वन की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित कराई गई थी। रीट लेवल वन भर्ती परीक्षा का आयोजन किए जाने के बाद ही रीट भर्ती को लेकर पूरे राज्य में कुछ ना कुछ विवाद जारी रहे हैं। रीट लेवल 2 भर्ती परीक्षा तो वैसे ही बीच में ही अटक गई है और पूर्णतया रद्द हो चुकी है।