जयपुर: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों के लिए आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया गया है। रीट अब 20 जून को आयोजित होगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को होना था। रीट की परीक्षा तिथि कई बार बदल चुकी है। पिछले साल ये परीक्षा जुलाई, अगस्त, फिर सितंबर को तय की गई थी। इसके बाद परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव हुए और इसके बाद 25 अप्रैल को परीक्षा तय कर दी गई।
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा, ये परीक्षा स्थगित की जाती है। परीक्षा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में की गई घोषणा की क्रियान्वति हेतु ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के समन्वयक डॉ डी पी जारौली ने बताया, बोर्ड जल्द ही ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देगा। इसकी तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। रीट का आयोजन 20 जून को किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.