---- विज्ञापन ----
News24
NEET UG Exam 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यानी नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2021) कल, 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए थे। ऐसे में परीक्षा शामिल होने वाले स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल और एडमिट कार्ड पर दर्ज दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सुरक्षित रूप से परीक्षा आयोजित करने के लिए कोविड-19 एडवाइजरी लागू की गई है। वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर भी परीक्षा के दिन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे -
परीक्षा में समय को लेकर हमें बेहद सजग रहना चाहिए ताकि हमें परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी ना हों। NEET एडमिट कार्ड पर परीक्षा समय और रिपोर्टिंग समय इससे संबंधित पूरी जानकारी दी गई है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों से अनुरोध है की वे रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
ड्रेस कोड के नियमों का पालन करें -
नीट एग्जाम के उम्मीदवारों को बता दें कि NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड रखा है। समय पर इन सभी नियमों को लेकर उम्मीदवारों को असुविधा ना हो इसलिए नीट उम्मीदवारों को नीट ड्रेस कोड के संबंध में अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं -
यह बात ध्यान रखे की बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों से यह अनिरोध है की अपना एडमिट कार्ड अपने परीक्षा केंद्र जरूर ले जाएं।
कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें -
कोरोना खतरे को देखते हुए एनटीए ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए है, इसके मुताबिक़ एग्जाम के दिन उम्मीदवारों को हर समय मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना होगा। दिशा-निर्देश के मुताबिक़ यह सलाह दी जाती है कि नीट परीक्षा केंद्र अंदर या बाहर समूह न बनायें। सुरक्षा उपायों का पालन करना सभी के लिए जरुरी है।
निरीक्षक के निर्देशों का पालन करें -
परीक्षा देने में कोई भी परेशानी ना आए इसके लिए आपको निरीक्षक के निर्देशों का पालन करना जरूरी है। एग्जाम सेंटर में प्रवेश करते वक्त, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राऊंड से गुजरना पड़ता है। ध्यान रखे की निरीक्षक के निर्देशों का पालन नहीं किया या दुर्व्यवहार करने वाले उम्मीदवारों को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इन सबके अलावा टेंशन को दूर रखें और आशा न खोएं। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.