NEET UG Admit Card 2020: National Testing Agency (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने बुधवार को National Eligibility Cum Entrance Test UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट) स्तर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना NEET UG Admit Card 2020 (एनईईटी यूजी एडमिट कार्ड 2020) आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 17 सितबंर 2020 को किया जाएगा।
इस परीक्षा को देने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य हैं क्योंकि इसके बिना आपको परीक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। तो आईए जानते है NEET UG Admit Card 2020 Download करने का तरीका
बता दें कि इससे पहले रविवार को, NTA ने कोरोना महामारी के कारण NEET UG 2020 के संचालन के लिए एक विस्तृत प्रोटोकॉल जारी किया था। इस प्रोटोकॉल के तहत
इसके साथ ही कोरोना के कारण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाकर अब 3843 कर दी गई है, इससे पहले यह संख्या 2546 थी। बता दें कि सोशल डिसटेंसिंग को पालन करने के लिए प्रत्येक कमरे में बैठे उम्मीदवारों की संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है। गौरतलाब है छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए इस बार परीक्षा के आयोजन में काफी बदलाव किए गए है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.