---- विज्ञापन ----
News24
JEE Advanced 2021: आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए आज से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन अब 13 सितंबर से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देखी जा सकती है।
जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2021 है। जबकि इसके शुल्क का भुगतान 20 सितंबर तक किया जा सकेगा। आईआईटी खड़गपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन 2021 के रिजल्ट में देरी की वजह से जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि में बदलाव किया जाा रहा है।
जेईई एडवांस 2021 के रजिस्ट्रेशन की नई तिथि
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 13 सितंबर, 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 19 सितंबर, 2021, शाम 5 बजे तक.
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 सितंबर , 2021, 5 बजे तक
कौन दे सकता है जेईई एडवांस परीक्षा
जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा वे छात्र देंगे जो जेईई मेन परीक्षा में पास होंगे और उनकी रैंक 2.5 लाख के भीतर होगी। जेईई एडवासं को लेकर जारी आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 25 सितंबर से 03 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर को दो शिफ्ट में होगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.