---- विज्ञापन ----
News24
CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) ने कहा है कि नए उम्मीदवारों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (CUET) 2022 की आवेदन विंडो, पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 23 जून को फिर से खोली जाएगी। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं। प्रवेश परीक्षा, या अपने आवेदन में परिवर्तन करने की आवश्यकता है, cuet.samarth.ac.in पर लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 23 जून को सुबह 9 बजे से 24 जून की रात 11 बजकर 50 मिनट तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। खास बात यह है कि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस में बदलाव नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थी जो जानकारी बदल सकते हैं उसकी डिटेल नीचे दी गई है।
बता दें कि सीयूईटी का आयोजन देश के 554 शहरों और भारत के बाहर के 13 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक CBT मोड में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी व कई प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा देना अनिवार्य है। सीयूईटी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाएगा।
इसमें से सिर्फ 1 चीज बदल सकते हैं अभ्यर्थी
अभ्यर्थी का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
फोटो ग्राफ
सिग्नेचर
ये सभी जानकारी बदल सकते हैं अभ्यर्थी
डेट ऑफ बर्थ
जेंडर
कैटेगरी
एग्जाम सेंटर
मीडियम
10वीं की इवेलुएशन डिटेल
12वीं की इवेलुएशन डिटेल
9,50,804 उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार, इस परीक्षा के लिये अब तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। इसके अलावा इसमें 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। एक छात्र ने औसतन पांच से अधिक विश्वविद्यालयों के लिये आवेदन किया है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.