---- विज्ञापन ----
News24
CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 एवं 12 की टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CBSE Term 2 Admit Card) जारी कर दिए हैं। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा, कक्षा 10, 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी और कक्षा 10 के लिए 24 मई तक और कक्षा 12 के लिए 15 जून 2022 को समाप्त होगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार दो चरणों में होगी एग्जाम:
यह पहली बार है जब सीबीएसई दो चरणों में अपनी बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में आयोजित की गई थी और रिजल्ट मार्च 2022 में घोषित किया गया था। कक्षा 10, 12वीं कक्षा 1 की परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को टर्म 2 की परीक्षा भी देनी होगी।
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- सबसे पहले एडमिट कार्ड 2022 जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करें।
- अब सीबीएसई की मेन वेबसाइट खुल जाएगी।
- यहां होम पेज पर आपको लेटेस्ट सेक्शन में cbse 10th admit card 2022 और cbse 12th admit card 2022 का लिंक दिखेगा।
- आपको जिस क्लास का प्रवेश पत्र चाहिए, उसे क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना सीबीएसई रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंट ले लें।
ध्यान रहे, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई हर जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत अपने स्कूल के जरिए सीबीएसई से संपर्क करके उसमें सुधार करवा लें। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
CBSE Term 2 Exams 2022: Direct Link Here
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here- News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.