कुंदन सिंह, नई दिल्लीः कोरोना संकट की वजह से देशभर में स्कूल और कॉलेज लगभग बंद हैं। हालांकि बच्चों की पढ़ाई जारी रहे इसमें कोई खास खलल ना हो इसके लिए तमाम जगहों पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कि गई है। इन सबके बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बड़ा ऐलान किया है।
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। CBSE 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल का एग्जाम 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होंगे। हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि यह तिथि संभावित है। सही तिथि की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों को अलग-अलग तिथि भेजी जाएगी।
CBSE बोर्ड का कहना है कि उनकी तरफ से एक ओब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा, जो प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की निगरानी करेगी। इसके साथ ही पिछले सालों की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षा में इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर होंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि स्कूलों की यह जिम्मेदारी होगी कि CBSE बोर्ड द्वारा नियुक्त एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा ही प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएं।
CBSE बोर्ड के मुताबिक सभी स्कूलों को एक ऐप लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा। जिस पर उन्हें प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान की स्टूडेंट्स के हर बैच की ग्रुप फोटो अपलोड करनी होगी। ग्रुप फोटो में प्रैक्टिकल देने वाले बैच के सभी स्टूडेंट्स, एक्सटर्नल एग्जामिनर, इंटर्नल एग्जामिनर और ओब्जर्वर होंगे। फोटो में सभी के चेहरे साफ दिखने चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से बोर्ड पीरक्षाओं को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी क्योंकि सीबीएसई ने अभी तक परीक्षाओं का शेड्यूल रिलीज नहीं किया था। हालांकि सीबीएसई के इस ऐलान के बाद परीक्षा को लेकर काफी चीजें साफ हो गई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से 2020 में बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं। परीक्षाओं के दौरान ही देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। इस कारण कई पेपर्स की परीक्षाएं नहीं हो पाईं थीं। वहीं कोरोना संकट की वजह से पिछले 7 ममहीने से अधिक समय से देशभर में फिजिकल क्लासेस बंद हैं। इस कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड के सिलेबस भी काफी हद तक बचे हुए हैं, जिनको इस शैक्षणिक सत्र में पूरा करना मुश्किल लग रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.