---- विज्ञापन ----
News24
Weather Alert: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान की मानें तो फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। दिल्ली में इस समय बढ़ते तापमान के साथ लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं वहीं आने वाले तीन दिनों में दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है। जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने विभाग ने आज और कल (शनिवार) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसका मतलब है कि इस दिन भीषण लू चल सकती है। यानी आज से तीन दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ेगी और पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में अधिकतम पारा 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार जताए हैं। वहीं, अगले दो दिनों में अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर की वजह से गर्मी का प्रभाव कुछ कम होगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 मई से पारे में कमी होगी, जिससे राहत मिलने की संभावना है।
और पढ़िए – Weather Updates: प्रचंड गर्मी के बीच यहां भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
दिल्ली में पिछले रविवार से लू चलने के आसार बताए गए थे लेकिन चक्रवात असानी के प्रभाव में राष्ट्रीय राजधानी में चल रही पूर्वी हवाओं ने शहर को इससे बचाया है। गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उठे असानी चक्रवात का असर दिल्ली-एनसीआर में खत्म हो गया है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम में देखने को मिल रहा है।
दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान भी झुलसाती गर्मी से त्रस्त हैं। राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कम से कम 29 शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
हालांकि मौसम कार्यालय का कहना है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और इसके बाद ही पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
इस बीच मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल देश में मानसून पहले दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई के बाद देश के कई तटीय इलाकों में मानसून आने के आसार हैं। गौरतलब है कि देश में अमूमन जून के महीने में मानसून दस्तक देता है और बाकी राज्यों में 15 से 20 जून तक मानसून की बारिश शुरू होती है लेकिन इस बार देश के तटीय इलाकों में 20 मई के बाद ही मानसूनी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल, समेत कई राज्यों में मई के महीने में ही मानसून की पहली बारिश हो सकती है. जिससे गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
और पढ़िए – मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.