---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। हादसे के घंटे बीत जाने के बाद भी, आग की घटना के बाद अपनों की तलाश में परिवार के सदस्यों में दहशत का माहौल है। परिजन आग की घटना के बाद अपने फैमिली मेंबर को ढूंढ नहीं पा रहे हैं।
एक सदस्य गोविंद ने एएनआई को बताया, 'हम उसकी (यशोदा देवी) तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिली। हमें अपने एक दोस्त से आग के बारे में पता चला। हम फौरन यहां पहुंचे और हर जगह यशोदा की तलाश की, यहां तक कि अस्पतालों में भी।' इस बीच, डीसीपी (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने मीडिया को बताया कि शवों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी। DCP ने कहा, 'आग की इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। हम शवों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम की मदद लेंगे। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई नया शव बरामद नहीं हुआ है (27 शवों के बाद)।'
रातभर भटकते रहे
गोविंद की तरह लगभग अपने परिवार के हिस्से की तलाश में सभी लोग रातभर भटकते रहे। यहां तक कि इतना भी नहीं मालूम चल पा रहा कि आदमी/औरत जिंदा भी है या आग में जलकर मर गए। दर्जनों लोग अपनों की तलाश में मारे-मारे फिर रहे। शवों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा गया, जहां एक प्रेमी भी अपनी प्रेमिका की तलाश में बदहवास खड़ा था। लोगों का कहना है कि उनके परिजनों ने फोन आए और आग लगने की घटना की जानकारी दी और आकर बचाने के लिए कहा। वे कहते हैं कि हमने तमाम कोशिश करी और उम्मीद लगाई कि उनका प्रिय बच जाए, लेकिन इस समय इतनी भी जानकारी नहीं कि वे कहां हैं।
आग लगने के बाद से कई लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस लापता लोगों के परिजनों से जानकारी जुटा रही है। पहले मिली जानकारी के अनुसार, करीब 19 परिवारों के 28 लोग अभी भी लापता हैं। यह लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और अपनों की तलाश में भटक रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.