---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां और दो बेटियों ने अपने ही घर में सामूहिक खुदकुशी कर ली है। इस पूरे मामले से लोग सकते में हैं। मां का नाम मंजू था जबकि बेटियों का नाम अंशिका और अंकु है।
पूरा मामला वसंत विहार के वसंत अपार्टमेंट मकान नम्बर 207 का है। फ्लैट के सभी खिड़की दरवाजे अंदर से बन्द थे. पुलिस ने जब दरवाजे खोले तो पाया कि गैस सिलिंडर थोड़ा खुला हुआ था। तीन छोटी अंगीठियां भी मिली हैं। माना जा रहा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है। सुसाइड नोट भी मिले हैं।
मृतक परिवार ने मरने से पहले दीवार पर एक नोट चिपका दिया था। सुसाइड नोट में लिखा था 'Too much deadly gas। दरवाजा खोलने के बाद माचिस या लाइटर न जलाएं, घर में काफी खतरनाक जहरीली गैस भरी हुई है।' इसका मकसद ये था कि कहीं कमरे में गैस की वजह से कोई हादसा ना हो जाए और किसी दूसरे को नुकसान न पहुंचे। यानी परिवार खुद तो जान दे रहा था, लेकिन उसे इस बात की भी चिंता रही होगी कि उनकी वजह से किसी दूसरे को हानि नहीं हो।
बताया जा रहा है कि घर के मुखिया यानि पति की साल 2021 में अप्रैल में कोरोना के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद से परिवार काफी अवसाद में था। मंजू बीमारी के कारण बिस्तर पर थी। बताया जा रहा है कि वसंत अपार्टमेंट में ग्राउंड फ्लोर पर मृत परिवार के नाम दो फ्लैट थे। फ्लैट नंबर-207 में परिवार के तीनों सदस्य एक साथ रहते थे। जबकि दूसरा फ्लैट किराए पर दे रखा था, लेकिन कुछ महीने पहले खाली हो गया था. मृतक परिवार के मुखिया चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थे। उनके गुजर जाने के बाद परिवार की हालत बिगड़ने लगी थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.