---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध तरीके से कब्जाई गई जमीन पर दिल्ली नगर निगम (MCD) की कार्रवाई जोरों से चल रही है। इस बीच आज भारी पुलिस बल के साथ MCD की टीम मदनपुर खादर पहुंची, जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। वहां स्थानिय लोग एक्शन के खिलाफ खड़े हो गए और इस बीच खूब थक्का-मु्क्की हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो MCD व पुलिस की टीम पर पथराव भी किया गया है। वहीं, आप विधायक अमानतुल्ला खान को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा उनके समर्थकों को भी पुलिस ने पकड़ा है।
राष्ट्रीय राजधानी में अपने विवादास्पद अतिक्रमण विरोधी अभियान को जारी रखते हुए, भाजपा शासित नगर निकाय ने आज दक्षिण पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर में प्रवेश किया और कई को ध्वस्त कर दिया, जिन्हें अवैध निर्माण माना गया था। स्थानीय निवासियों द्वारा जोरदार विरोध के बीच, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, बुलडोजर को क्षेत्र में छह मंजिला इमारत को ध्वस्त करने के लिए आगे बढ़ता हुआ देख गया। हथौड़ों से लैस कई लोगों को भी अंदर से इमारत को तोड़ते हुए देखा गया।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान, जो हाल ही में शाहीन बाग में इसी तरह के अभियान को रोकने में कामयाब रहे थे, वे भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि संरचनाएं अवैध नहीं थीं। अब खान को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
पथराव होने पर विरोध हिंसक हो गया और पुलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद कई स्कूटरों और मोटरबाइकों को नुकसान पहुंचता देखा जा सकता है। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने मौके पर दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।
नगर निकाय ने बुधवार को नजफगढ़, द्वारका और लोधी कॉलोनी में तोड़फोड़ अभियान चलाया था। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि संरचनाओं को मनमाने ढंग से तोड़ा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.