---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने की वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान, मध्यप्रदेश, समेत कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही मौसम सुहाना बना हुआ है।
दिल्ली और एनसीआर में प्री-मानसून का असर दिखाई देने लगा है। दिल्ली में 2-3 दिन से हल्की बारिश और बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इससे अगले सप्ताह भी गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है।
एमआईडी का कहना है कि आज पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग कई हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इसके बाद भी सोमवार और मंगलवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों दिन तापमान क्रमश 33 और 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा। वहीं 22 जून से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा और पारा भी बढ़ेगा। 24 जून तक तापमान एक बार फिर 39 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।
वहीं स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के मुताबिक प्री मॉनसून बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ चकी है। दिल्ली में बारिश की गतिविधियों में 21 और 22 जून के आसपास अब कमी आ सकती है। जून के अंतिम दिनों में मॉनसून की बारिश के आने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून तक दिल्ली-एनसीआर में मानसून दस्तक दे सकता है। इस बार दिल्ली में सामान्य बारिश होने के आसार है। दरअसल, मानसून अब उत्तर भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है। ऐसे में माना जा रहा कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून तय समय यानी 27 जून मानसून दस्तक देगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.