---- विज्ञापन ----
News24
(अमित पांडेय) नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद सारे कंस्ट्रक्शन बंद कर दिए गए हैं। इधर दिल्ली सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम बंद है तो सेंट्रल विस्ता का काम कैसे चल रहा है?
दिल्ली सरकार के मुताबिक कंस्ट्रक्शन का काम चलने के साथ ही यहां नियमों का उल्लंघन भी मिला है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने नोटिस जारी किया है। केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 'सुबह से कई लोगों के मेरे पास फोन आ रहे थे कि सेंट्रल विस्टा पर काम चल रहा है. इसलिए हमने यहां निरीक्षण किया है. पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन बंद होने के बावजूद यहां पर काम चल रहा है. इसे लेकर डीपीसीसी की तरफ से हम CPWD को नोटिस जारी कर रहे हैं कि वे एक्सप्लेन करें कि किसके आदेश से यह काम चल रहा है, किस आधार पर काम जारी रखा गया है।'
गोपाल राय ने कहा- 'दूसरा नोटिस इसे लेकर दे रहे हैं कि काम जारी रहने पर भी डस्ट नॉर्म्स का वायलेशन दिख रहा है। मेन सड़क पर तो पानी छिड़का किया जा रहा है, लेकिन लिंक रोड पर धूल जमी हुई है. इसलिए कुल दो नोटिस दे रहे हैं, इन्हें कल तक जवाब देना होगा।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.