---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला के एक फैक्टी में शनिवार रात लगी आग पर अबतक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की कई गाड़ियां आज सुबह भी आग बुझाने के काम में जुटी है। इस फैक्टरी में प्लास्टिक का दाना बनाने का काम होता था। आग के इस हादसे में फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली फायर विभाग के एडीओ एके शर्मा के मुताबिक रात में आग पूरी तरह बुझ गई थी, लेकिन अंदर छोटे-छोटे मटेरियल थे और दोबारा उस पर पानी न पड़ने की वजह से आग दोबारा लग गई। आग बुझाने का काम जारी है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खभर नहीं है। दमकल अधिकारी ने बताया कि रात 9.10 बजे दमकल विभाग को नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एच ब्लॉक में आग लगने की जानकारी मिली। आस पास के स्टेशनों से तुरंत दमकल की 12 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया।
आग फैक्ट्री की दो मंजिल में फैल चुकी थी और फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही थी। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले वहां की फैक्ट्री की बिजली की सप्लाई को कटवाया और फिर आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए 10 बजे इसे मध्यम दर्जे का घोषित कर मौके पर 13 और गाड़ियों को बुला लिया गया।
आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है, लेकिन आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और अफरा तफरी मच गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम दिल्ली के ही मुंडका में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.