---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: हनी ट्रैप में फंसे एयरफोर्स के एक जवान के गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े देवेंद्र शर्मा पर जासूसी करने का आरोप है। आरोप है कि भारतीय वायुसेना के जवान देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे IAF से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच को देवेंद्र शर्मा की पत्नी के बैंक खाते में कुछ संदिग्ध लेनदेन भी मिले हैं। दिल्ली पुलिस को अंदेशा है कि इस पूरे काम में पाक की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है।
बताया जा रहा है कि पाक की खुफिया एजेंसी ISI ने देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसा कर वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने में प्रयास किया गया है। जैसे कितने राडार कहां-कहां तैनात हैं। इसके साथ ही आरोपी से उच्च अधिकारियों के नाम व पते मांगे गए। जिससे की देश को आगे चलकर काफी नुकसाल पहुंचाए जाने की संभावना है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के मिले इनपुट पर गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा को धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा कानपुर के रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक महिला प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। जिसके बाद देवेंद्र शर्मा को फोन पर अश्लील बातें और फोन सेक्स के जरिये ट्रैप में लिया गया और फिर उससे संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई।
जिस नंबर से वह महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी, वह भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नंबर है। फिलहाल पुलिस उस महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे इस मामले में आगे और मदद मिल सके।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.