---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: साकेत कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत दे दी है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर से बीते दिन गिरफ्तार किया था, जहां एसडीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रखा था और वे उसका विरोध कर रहे थे।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में ओखला विधायक के कूदने के कुछ घंटे बाद खान और पांच अन्य को गुरुवार को दंगा करने और लोक सेवकों को उनके कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अतिक्रमण जब हटाया जा रहा था तो MCD व दिल्ली पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने गुरुवार को कहा था, 'भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और अमानतुल्ला खान और पांच अन्य समर्थकों को दंगा करने और लोक सेवकों को उनके कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।'
दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग में बाजार शुक्रवार को वीरान नजर आए, क्योंकि अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन के बाद स्थानीय आप विधायक अमानतुल्ला खान की गलत गिरफ्तारी के विरोध में अधिकांश दुकानों ने अपने शटर गिरा दिए। वहीं, शुक्रवार को दिल्ली के श्याम नगर इलाके के ख्याला रोड में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है नगर निकाय ने तोड़फोड़ अभियान की घोषणा की है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.