नई दिल्लीः बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरो पर है। राज्य सरकार अपने सुशासन के दावे को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है, जिसकी वजह आय दिन आपराधिक घटनाएं है। सोमवार को जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी और बचाने गई पत्नी पर भी हमला किया। घटना मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के चौकियां गांव की है, जहां देर रात जमीनी विवाद में बाबूलाल राय ने अपने छोटे भाई कपिल देव राय की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बचाने गई उसकी पत्नी राजकली देवी को भी घायल कर दिया। वहीं, घटना के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया है।
करीब छह घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया, जहां से कपिलदेव राय की हालत नाजुक देख डॉक्टर्स ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक कपिलदेव राय की पत्नी ने बाबूलाल राय सहित छह लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने बयान दर्ज कर बरुराज थाने को भेज दिया है। मृतिका की पत्नी ने बताया कि उसका कोई बच्चा नहीं होने के कारण आरोपियों की नजर उसकी संपत्ति पर थी. जिसमें उसके जेठ बाबूलाल राय ने अपने परिवार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। वहीं बचाने गए हम लोगों को भी घायल कर दिया।
वहीं पूरे मामले पर एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी सब एसआई सुमन जी झा ने बताया कि बरुराज थाना का मामला है। जमीनी विवाद में आरोपी बाबूलाल राय ने परिवार के साथ मिलकर कपिल देव राय की हत्या कर दी है, बयान हो गया है। आगे की कार्रवाई के लिए बरुराज थाना को भेजा जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.