नई दिल्ली: आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए शासन व प्रशासन नए-नए नियम बना रहे हैं, लेकिन अपराधी नियमों को ताक में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना सामने आई ही जाती है, जिससे शासन-प्रशासन के नियमों पर सवाल उठ जाते हैं। अब ताजा मामला तमिलनाडु के करूर से सामने आया है, जहां एक युवक की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस को यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक का पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों अलग समुदाय से आते हैं इसलिए लड़की के घरवालों का दोनों का मिलना जुलना पसंद नहीं था। लड़की के परिजनों का आरोप है कि मृतक उनकी लड़की का पीछ करता रहा था। बुधवार को लड़की ने उसे बातचीत के लिए बुलाया था।
इस बातचीत के दौरान लड़की के परिजनों और युवक के बीच जबरदस्त बहस हो गई और बात मारपीट तक जा पहुंची। फिर युवक पर चाकू से हमला कर दिया और वो खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर ही है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच सबसे सामने आ जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.