ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद: अपने शराबी पति से पत्नी इस कदर तंग आई कि उसने शराबी पति को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर रूह कांप जाए। गुजरात के सूरत जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला ये मामला सामने आया है। सूरत पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हिला कर रख देगा।
इस सनसनीखेज घटना के वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति को टेम्पो से बांध कर घसीटा जा रहा है। कडोदरा गांव में शुक्रवार को एक पत्नी ने पति को सबक सिखाने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर उसे न केवल टेम्पो के पीछे बांध दिया, बल्कि उसे आधा किलोमीटर तक घसीटा भी।
टेम्पो रुकने पर स्थानीय लोगों ने पति को टेम्पो से मुक्त किया और दोनों आरोपियों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी महिला का नाम शीतल है और उसके पति का नाम बालकृष्ण है।
शीतल ने पुलिस को बताया कि बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। वह रोज घर शराब पीकर आता है और उसे छोटी-छोटी बातों पर मारता है। इससे तंग आकर महिला ने पति को सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने टेम्पो चालक भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.