नई दिल्लीः अपराधी अब उत्तर प्रदेश में रहने से खौफ खा रहे हैं। ऐसे में गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन दस्तक की शुरुआत की है। जिसके तहत जिले में जितने भी हिस्ट्रीशीटर है उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। ये ऑपरेशन 10 साल तक पुराने अपराधियों पर लगाम लागने के लिए कारगर साबित होगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक इस ऑपरेशन में, पुलिस उन हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर दस्तक दे रही है, जो पिछले 10 साल के दौरान अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे है और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। हिस्ट्रीशीटर के घर और मोहल्ले में पुलिस छानबीन कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि फिलहाल उन हिस्ट्रीशीटरों की आय का साधन क्या है।
कहीं यह फिर से अपराध की दुनिया में तो सक्रिय नहीं हो गए है। हर हिस्ट्रीशीटर के सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं। यही नहीं एक ही दिन में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 40 कुख्यात बदमाशों की हिस्ट्री शीट भी खोल दी है। इन बदमाशों में से 13 बदमाश दिल्ली में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। ये अपराधी 07 हत्या, 22 लूट, 11 चोरी की वारदात में शामिल रहे हैं। एसएसपी की इस कोशिश से दिल्ली एनसीआर के क्राइम पर लगाम लग पाएगी क्योंकि कोई भी पुराना और नया अपराधी पुलिस की निगाह से बच नहीं पाएगा।
आपको बता दें की 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर सख़्ती के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद कई शहरों में पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' शुरू हो गया है। इसके तहत कई शातिर अपराधी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में 88 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई और गैंगस्टर कानून से जुड़े विवादों में 26 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि यूपी में इस साल अब तक गोकशी के 63, बालिकाओं से संबंधित 3, गंभीर अपराध के 13 और 32 अन्य मामलों समेत कुल 120 मामलों में रासुका की कार्रवाई की गई है, जबकि पिछले एक सप्ताह के दौरान गैंगस्टर मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस दौरान विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों ने गैंगस्टर कानून के तहत कुल 197 मामले दर्ज किए हैं।
26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस साल एक जनवरी से जुलाई तक गैंगस्टर कानून के तहत 1889 मामले हो चुके हैं।गैंगस्टर वारदातों में इस सप्ताह कुल मिलाकर 26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही कहा गया है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से छह करोड़ 52 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ-साथ धारा 188 के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई की गई है। जबकि इस सप्ताह 64340 मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.